रानीपोखरी, 3 सितंबर। रानीपोखरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत नदी के किनारे और सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम जाम से जाम टकरा रहे लोगों पर शिकंजा कसा। शराब पी रहे 40 लोगों का चालान कर 15,000 का जुर्माना वसूला। 4 वाहन सीज किए हैं।
रविवार को रानीपोखरी थाना पुलिस ने थानों-भोगपुर मार्ग पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत नदी किनारे, पर्यटक स्थलों पर शराब पी रहे और गंदगी कर रहे पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चलाया। औचक कार्रवाई से नदी किनारे और पर्यटक स्थलों पर खुलेआम जाम से जाम टकरा रहे लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। थानाध्यक्ष रानीपोखरी उत्तम चंद्र रमोला ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और गंदगी फैलाने वाले 40 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला है। चार वाहनों को ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज की कार्रवाई की गई। आसपास निवासरत लोगों को नदी किनारे व धार्मिक स्थल, पर्यटक स्थलों को साफ सुथरा रखने की हिदायत दी गई।