ऋषिकेश। रानीपोखरी के दिल-दहलाने वाले सामूहिक हत्याकांड में विचाराधीन कैदी महेश तिवारी ने बीमारी के चलते एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मां, पत्नी और तीन बेटियों की निर्मम हत्या करने का आरोपी देहरादून सुद्धोवाला जेल में बंद था। तबियत बिगड़ने पर एम्स में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक देहरादून जिला कारागार से आरोपी महेश तिवारी को 29 अगस्त को बीमारी के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना के बाद मृतक महेश तिवारी निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि महेश की बीमारी का अभी पता नहीं चल पाया है। चिकित्सकों की स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट मिलने पर ही इसका पता चल सकेगा। बताया कि अगस्त 2022 में आरोपी ने तीन बेटियों, पत्नी और मां की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी थी, जिसके आरोप में विचाराधीन कैदी था। बता दें क्षेत्र के लोग उक्त घटना को याद कर आज भी सिहर उठते हैं।