ऋषिकेश 19 सितंबर। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डालने पर भाजपाइयों का पारा चढ़ गया। कोतवाली पहुंचे गुस्साए भाजपाइयों ने अपशब्द वाली पोस्ट अपलोड करने वाले पर मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।
बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में भाजपाई ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट अपलोड करने वाले शख्स पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ऋषिकेश मंडलाध्यक्ष सुमित पंवार ने कहां कि संजय सिलस्वाल नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की ख्याति को अपमानित करने के उद्देश्य से पोस्ट डाली गई। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। जिला अध्यक्ष राणा ने कहा कि देश को विश्व गुरु बनाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर ओबीसी समाज खासा नाराज है। इस तरह की पोस्टों से सांप्रदायिक माहौल खराब होता है और समाज के विभिन्न वर्गों में शत्रुता, वैमनस्यता का भाव पैदा होता है। इस तरह की घटिया मानसिकता वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि ऐसी प्रवृत्ति के लोग भी इससे सबक लें। पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। मौके पर महामंत्री नितिन सक्सेना, संजय शास्त्री, दिनेश सती, माधवी गुप्ता, राधे जाटव, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, प्रभाकर शर्मा, राजेंद्र बिष्ट, सुजीत यादव, सचिन अग्रवाल, संजीव सिलस्वाल, सतीश सरदार, चंदू यादव, जितेन्द्र जायसवाल, मनोज ध्यानी, अनीता तिवाड़ी, दीपक बिष्ट, राजपाल ठाकुर, गुड्डी कलूड़ा, तनु रस्तोगी, उषा जोशी, रेखा चौबे, प्रदीप कोहली, सुभाष जायसवाल, अनंत राम भट्ट, संजय ध्यानी, रंजन अंथवाल, तनु रस्तोगी, रीता गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।