आपदा से हुए नुकसान की भरपाई को मुख्यमंत्री से मांगा 69 करोड़ का राहत पैकेज! मिला आश्वासन

यह भी पढ़िए.. आज शपथ लेंगी बागेश्वर विधायक पार्वती दास

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में आपदा से हुए नुकसान के लिए राहत पैकेज की मांग की।
शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार नगर निगम के पार्षदगणों के साथ देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से कोटद्वार विधानसभा में अतिवृष्टि से हुए भारी नुकसान के लिए राहत पैकेज की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया की पूरे उत्तराखंड में विगत माह अनेक जनपदों में लगातार हुई अतिवृष्टि, बादल फटने, नदी-नालों के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने, शहरी क्षेत्रों में बड़े भू-भागों में जल भराव के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। सर्वाधिक प्रभावित जनपदों में पौड़ी भी शामिल है। पौड़ी जनपद में स्थित विधान सभा क्षेत्र कोटद्वार भी इस प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आपदा के कारण जान-माल की भारी क्षति हुई है। उन्होंने बताया की कोटद्वार में विभागवार क्षतिग्रस्त सार्वजनिक, विभागीय परिसम्पतियों का आंकलन कुल रु 69 करोड़ 45 लाख लगाया है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उपजिलाधिकारी द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के आधार पर कोटद्वार की जनता हेतु अविलम्ब राहत प्रदान करने के लिये राज्य आकास्मित्ता निधि अथवा अन्य किसी मद के माध्यम से राहत प्रदान करने हेतु आर्थिक पैकेज देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष और पार्षद गणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पार्षद कमल नेगी, कुलदीप रावत, सुभाष पांडे, नंदकिशोर, दीपक लखेडा, जयदीप नौटियाल, मनीष भट्ट, धीरज सिंह, गायत्री भट्ट, नीरू बाला खंतवाल, पंकज भाटिया, आशा डबराल पार्षद गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़िए आज शपथ लेंगी पार्वती दास

हरादून 22 सितंबर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण 23 सितंबर शनिवार को बागेश्वर विधानसभा का उपचुनाव जीतने के बाद पार्वती दास को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ सुबह 11:30 बजे दिलायेंगी।

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2299008502441036"
     crossorigin="anonymous"></script>

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद