डोईवाला। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहा बलात्कारी बिजनौर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसे सक्षम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 23 सितंबर को थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ समय पहले उसके संपर्क में आए एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है शादी का दबाव बनाने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए हर्रावाला चौकी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस के मुताबिक आरोपी स्थानीय ठिकाने से फरार मिला जिस पर उसकी धरपकड़ की कार्रवाई के लिए अलग से पुलिस टीम गठित की गई। संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस को एक दिन पहले 29 सितंबर को सफलता मिली। पुलिस ने फरार चल रहे बलात्कारी शिवम उर्फ सनोज कुमार पुत्र रामेंद्र कुमार निवासी ग्राम विसाठ, थाना हल्दौर, बिजनौर,उत्तर प्रदेश को बिजनौर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक ज्योति, उप निरीक्षक सुशील बलूनी हेड कांस्टेबल दीपक नेगी शामिल रहे।