बड़ी खबर: राजधानी में अवैध रूप से चल रहे थे मेडिकल स्टोर! औचक छापेमारी में हुआ खुलासा

नशे के विरुद्ध अभियान में दून पुलिस की एक ओर कार्यवाही

जनपद देहरादून के सभी मेडिकल स्टोर्स पर चलाया गया आकस्मिक चेकिंग अभियान

देहरादून 30 सितंबर। राजधानी पुलिस ने देहरादून में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। चेकिंग के दौरान मेडिकल स्टोर्स संचालकों के वैध लाइसेंस, डिग्री आदि की गहनता से जांच की गई। 60 मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित होना मिला। पुलिस ने संबंधित धारा में कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को जनपद में कुल 427 मेडिकल स्टोर चेक किए गए, 60 मेडिकल स्टोर बिना संचालक व बिना फार्मासिस्ट के संचालित होने पर संबंधित से बंद कराया गया। बिना किसी वैध डिग्री के दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर्स को संचालकों द्वारा ही कराया गया बंद। गलत तरीके से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित की जाएगी। बताया कि यह कार्रवाई बिना वैध लाइसेंस/डिग्री के नवयुवकों को नशीली दवाएं बेचे जाने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को मिल रही थी शिकायत‌ के आधार पर की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चेकिंग के दौरान जिन मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएं पाई गई हैं, उन्हें बंद कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को भेजी जा रही है।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों की आकस्मिक चेकिंग में हेतु पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर अपने-अपने थाना क्षेत्रो में स्थित मेडिकल स्टोरो की आकस्मिक चेकिंग के कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के वैध लाइसेंस तथा फार्मासिस्ट आदि की डिग्री चेक की गई। पुलिस द्वारा सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयां विक्रय न करने तथा बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी नाबालिक अथवा नवयुवक को कोई भी दवाइयां उपलब्ध न करने की हिदायत दी गई।
चेकिंग के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर्स में अनियमिताएं पाई गई, जिसमें डिग्री धारक फार्मासिस्ट द्वारा दवाइयां न बेचा जाना पाया गया, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त मेडिकल स्टोरों को बंद कराया गया, उक्त संबंध में अलग से रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को प्रेषित की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद