यह भी पढ़िए….सट्टे की खाई बाड़ी में लिप्त 01 शातिर सटोरिये को दबोचा
देहरादून 6 अक्टूबर। राजधानी पुलिस का अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कार्रवाई में विकास नगर और रायपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध खनन में पांच ट्रैक्टर ट्रालियां सीज की हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून अजय सिंह ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद रहकर कार्रवाई कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक देर रात विकास नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें चार ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या UK 16 CA 2766, UK 16 E 9769, A/F EZ 5003/SFK 39457, A/F DZZDK136516053 सीज की गई हैं।
वहीं, रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गूलर घाटी रोड पर अवैध खनन पर कार्रवाई की गई, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति रही। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में एक ट्रैक्टर ट्रॉली UK 07 CC 0767 को सीज किया गया है।
सट्टे की खाई बाड़ी में लिप्त 01 शातिर सटोरिये को दबोचा
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके अनुपालन में थाना रायपुर पुलिस ने गूलर घाटी के पास से सट्टे की खाई बाड़ी में लिप्त एक सटोरिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी बालावाला सुनील नेगी ने सटोरिए की पहचान सुनील कंडारी पुत्र पदम सिंह कंडारी निवासी ग्राम-पोस्ट नकरौंदा, थाना डोईवाला के रूप में कराई है। उसके पास से 4850 रुपए नगद, पेन, डायरी बरामद हुई है। उसके विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।