देहरादून 9 अक्टूबर। दून पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिस महकमे के एक आरक्षी ने डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स दान की है। जानकारी के मुताबिक फोन के माध्यम से पुलिस कार्यालय देहरादून में नियुक्त आरक्षी संचय साह को सूचना प्राप्त हुई कि मैक्स हॉस्पिटल में उपचाराधीन एक व्यक्ति को B+VE ब्लड ग्रुप की प्लेटलेट्स की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय में नियुक्त आरक्षी संचय साह द्वारा तत्काल हॉस्पिटल पहुंचकर स्वेच्छा से प्लेटलेट्स दान कर उपचाराधीन व्यक्ति की सहायता की गई।
डेंगू के डंक से ग्रसित मरीज के परिजनों द्वारा उक्त सहायता के लिए आरक्षी संचय साह का आभार व्यक्त करते हुए दून पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की गई।