ऋषिकेश 16 अक्टूबर। शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक माता मंगला का जन्मदिन ऋषिकेश में स्थित एक स्कूल में बच्चों के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।
सोमवार को चंद्रेश्वरनगर स्थित चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल में माता मंगला का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षकों एवं बच्चों ने मिलकर केक काटा एवं जन्मदिन की शुभकामनाए प्रेषित की। कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा कि हम अपने आप को गौरवांवित महसूस करते हैं कि हम उस उत्तराखंड प्रदेश से आते हैं, जहां माता मंगला जैसी महान विभूति ने जन्म लिया। शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य सामाजिक क्षेत्रों में इनके द्वारा जो कार्य जनहित के किए जा रहे है वो हिंदुस्तान में मील का पत्थर साबित होंगे। निस्वार्थ भाव से करोड़ों लोगों की सेवा कर नया इतिहास लिखा जा रहा है।
मौके पर प्रधानाचार्य शिवकुमार भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य मोनिका अरोड़ा, पुष्पा चौहान, रेनू शर्मा, रश्मि, अर्चना उनियाल, अर्चना, रंजू शर्मा, विद्यालय प्रबंधक प्रमोद कुमार शर्मा को चन्द्रेश्वर क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा संबंधी कार्यों को करने के लिए शाल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में संजय भारद्वाज, दीनदयाल राजभर, त्रिलोकी नाथ तिवारी, इमरान सैफी, आशुतोष तिवारी, मुकेश नेगी आदि मौजूद रहे।