सतपुली 16 अक्टूबर। पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्थान नंबर की एक एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। एंबुलेंस डेथ बॉडी लेकर पैठाणी आ रही थी।
सतपुली थाना इंचार्ज दीपक तिवारी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि सन्तुधार से आगे एक वाहन जिसका नम्बर RJ11- PA3812 रास्ते में पलटी हुई है, जिसमे एक व्यक्ति की डेथ हो गयी है। सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक सोहनलाल को मय फोर्स के घटनास्थल हेतु रवाना किया गया। घटनास्थल सन्तुधार पाबौ पैठाणी रोड जो थाने से लगभग 30 किमी दूर राजस्व क्षेत्र तहसील सतपुली में स्थित है। मौके पर पहुंची पुलिस को सड़क पर पलटा वाहन मिला, जबकि वहां में कोई मौजूद नहीं मिला। इस बाबत पूछताछ की गयी गयी तो जानकारी मिली कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन एम्बुलेंस का चालक गजेन्द्र पुत्र गजराज सिंह निवासी बी-3,240 सुल्तानपुर दिल्ली से एक डेथ बाडी लेकर ग्राम-ईजर पैठाणी जा रहा था। एम्बुलेंस वाहन अचानक अनियन्त्रित होकर सड़क पर पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में डेथ बाडी के साथ चालक के अलावा अन्य दो ओर व्यक्ति धनसिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम चुठाणी थाना पैठाणी जनपद पौडी गढवाल, संन्तोष सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम खण्डगांव थाना पैठाणी जनपद पौडी गढवाल को मामूली चोट आई हैं।