देहरादून 24 अक्टूबर। विकास नगर-पोंटा साहिब हाईवे पर हुए हादसे में छोटा हाथी चालक की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक डंपर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह थाना प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि झाझरा क्षेत्र में सुभारती अस्पताल के सामने एक 16 टायरा डंपर और एक छोटा हाथी वाहन की टक्कर हो गयी है। बताया कि डंपर नंबर HR-58 C 5180, जो सेलाकुई से देहरादून आ रहा था। जबकि छोटा हाथी नंबर UK-07CB 5990, जो प्रेमनगर से सेलाकुई की ओर जा रहा था। आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में छोटा हाथी वाहन का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना पाकर थाना प्रेमनगर से पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल छोटा हाथी चालक संजय सिंह (25) पुत्र गंगा शरण सिंह निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, हाल पता पुराना पोस्ट ऑफिस, सेलाकुई, जिला देहरादून को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेम नगर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान घायल छोटा हाथी चालक संजय की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके पर डंपर को छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मौके से फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।