ऋषिकेश 27 अक्टूबर। देहरादून रोड पर अचानक जंगल से निकाल कर आया एक सांभर पहले ई-रिक्शा, फिर एक कार से जा टकराया। परिणाम स्वरूप ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे चालक और उसमें सवार एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुखद बात यह कि दुर्घटना में सांभर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वन विभाग ने सांभर के शव को कब्जे में ले लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे एक ई रिक्शा जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास से दो सवारी, जिसमें एक बुजुर्ग और एक महिला थी, को लेकर ऋषिकेश आ रहा था। इसी बीच ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के समीप अचानक जंगल की ओर से अचानक तेजी से फर्राटे भरते हुए आया एक सांभर ई-रिक्शा से सीधे जा टकराया, जिससे ई-रिक्शा बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। तभी पीछे से आ रही एक कर से भी सांभर तेजी से जा टकराया और चोटिल होकर सड़क पर गिर गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक गोकर्ण पांडे 30 वर्ष निवासी पुष्कर मंदिर मार्ग, ऋषिकेश और सवारी 63 वर्षीय शूरवीर सिंह पुत्र तेग सिंह निवासी जौलीग्रांट गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ई रिक्शा में सवार महिला को मामूली खरोंच आई।
हादसे के चलते सात मोड़ के पास जाम की स्थिति बन गई। मौके पर राहगीरों ने बाधित यातायात को सुचारु किया और घायलों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग की हालत देख उन्हें हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ई-रिक्शा और कार से टकराने पर सांभर ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने इसकी पुष्टि की है। रेंजर ने बताया कि हादसे में मृत सांभर की उम्र करीब 12 वर्ष थी।
नेशनल खबर 11 के यु-टयूब चैनल में देखिए पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो