रायवाला 8 नवंबर। भाजपा जिला मंडल और सभी मोर्चो की मीडिया की कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड विपिन कैंथोला और विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि सभी मीडिया प्रभारीयों का मुख्य दायित्व भाजपा सरकार की रीती नीतियों को जनता तक पहुंचना है और जनता की समस्याओं को पार्टी तक पहुंचना है। जिससे उनका समाधान हो सके। साथ ही नसीहत दी कि प्रत्येक मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी समेत पार्टी कार्यकर्ताओं को सबसे पहले राष्ट्र फिर पार्टी और फिर मैं के सिद्धांत पर चलना चाहिए।
बुधवार को रायवाला स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित कार्य समिति बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी का कार्य बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होता है उनके द्वारा लिखी गई एक-एक बात को पार्टी की बात माना जाता है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन करें। जिला मीडिया प्रभारी नीलम काला चमोली ने कहा कि प्रत्येक मीडिया प्रभारी को अपने भीतर चार आदतों को विकसित करना बहुत आवश्यक है। सबसे पहले अपने आप को स्वाभाविक रखें, व्यवहार को सरल रखें, मन को शांत रखें और किसी के भी कटाक्षों को सकारात्मक दृष्टिकोण से विकसित करें, मुँह के बजाय कलम की ताकत से जवाब दें। ताकि किसी भी तरह से हमारी भाजपा पार्टी की छवि धूमिल ना हो सके। मौके पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, कपिल गुप्ता, जिला मीडिया सहप्रभारी हृदय राम डोभाल, ऋषिकेश मंडल मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, मीडिया प्रभारी डोईवाला कविता खंडूड़ी, मीडिया प्रभारी वीरभद्र ममता सकलानी, मीडिया प्रभारी वीरभद्र हेमलता चौहान, मीडिया प्रभारी रायवाला अतुल शर्मा, विशाल, जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा सुजीत यादव, महिपाल रावत, संगीता, गब्बर बिष्ट, राजा थापा, खुशपाल सिंह, बॉबी शर्मा, सागर वर्मा, लक्ष्मी देवी, कमलजीत थापा, लक्ष्मी गुरुंग, गुड्डी कलूड़ा, पूजा रावत, मंडलाध्यक्ष वीरभद्र निखिल बर्थवाल, मंडलाध्यक्ष रायवाला सागर गिरी, मंडल महामंत्री ऋषिकेश अभिनव पाल सहित समस्त मीडिया प्रभारी, मीडिया सहप्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित थे।