बेस्ट टीचर यशवंत चौहान और इश्मीत सिंह स्टूडेंट ऑफ द ईयर से नवाजे गए
ऋषिकेश। पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का सातवां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण, शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत और विद्यालय के संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।
वार्षिकोत्सव में स्कूल की पीजी कक्षा से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति व भारत के सभी राज्यों की संस्कृति तथा संगीतमय नाटकीय प्रस्तुति से आये हुए सभी अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष वार्षिकोत्सव की थीम ‘स्वर्णिम भारत’ रखी गई है, जिसमें भारत के सभी राज्यों की संस्कृति सामूहिक नृत्य के माध्यम से सभी के समक्ष रखी गई, जिसका उद्देश्य भारत के उसे स्वर्णिम काल को सबके समक्ष रखना था जैसा कि भारत पुरातन काल का जाना जाता था, जिसे अब लोग भूल चुके हैं।
उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं द्वारा आए हुए सभी अभिभावकों का स्वागत किया गया। साथ ही विद्यालय के संस्थापक डॉ. बिष्ट द्वारा विद्यालय की संपूर्ण वर्ष की गतिविधियों को अभिभावाको के साथ साझा किया गया। साथ ही विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति, बेस्ट टीचर (यशवंत सिंह चौहान) , स्टूडेंट ऑफ द ईयर (इश्मीत सिंह), टापर ऑफ़ द ईयर (महेश सिंह), व अन्य उत्कृष्ट कार्य हेतु अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के समन्वयक अमित गांधी ने धन्यवाद प्रस्ताव अभिभावकों के समक्ष रखा तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। मौके पर पूर्व अर्धसैनिक संगठन कोटद्वार, डोईवाला, देहरादून के सभी सदस्य विद्यालय में मौजूद रहे जिसमें कैप्टन भगत सिंह राणा, सूबेदार क्लर्क महेंद्र पाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट व पूर्व सैनिक देवभूमि अध्यक्ष राजपाल रावत समेत विद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।