ऋषिकेश 29 नवंबर। उत्तरकाशी जनपद के सिलक्यारा टनल से 17 दिन बाद जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकल गए 41 श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार बेहद संजीदा है। बुधवार दोपहर इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान चिनूक से सभी श्रमिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ से ऋषिकेश एम्स लाया गया। एम्स ऋषिकेश के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी श्रमिक 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य ठीक रहने पर श्रमिकों की छुट्टी कर दी जाएगी।
बुधवार को एम्स ऋषिकेश में सुबह से ही तैयारियां नजर आई। सुरक्षा की दृष्टिगत चप्पल पर पुलिस तैनात रही। दोपहर करीब 1:58 पर चिन्यालीसौड़ सामुदायिक केंद्र से विशेष विमान चिनूक टनल से निकाले गए श्रमिकों को लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंचा। यहां पहले से ही तैयार एम्बुलेंस से एक-एक श्रमिक को एम्स के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया जहां चिकित्सकों की देखदेख में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ,. नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सभी श्रमिक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ लग रहे हैं। जरूरत पड़ने पर ब्लड जांच और चेस्ट का एक्स-रे किया जाएगा। बताया की सभी श्रमिक मनोचिकित्सक, फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक आदि विशेष चिकित्सकों की निगरानी में 24 घंटे रहेंगे।
मौके पर एम्स कार्यकारी निदेशक डॉ. मीनू सिंह, जिलाधिकारी सोनिका, उप जिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, तहसीलदार चमन सिंह, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला आदि मौजूद रहे।
नेशनल खबर 11 के यूट्यूब चैनल में देखिए विशेष विमान से लाए गए श्रमिकों का वीडियो