ऋषिकेश 5 दिसंबर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंद्रेश्वरनगर में आबादी के बीच एक बिजली खंभे में अचानक करंट दौड़ने से इसकी चपेट में आए एक सांड और एक कुत्ते ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह घटना मंगलवार सुबह सवेरे की है। जानकारी के मुताबिक चंद्रेश्वरनगर के सबसे व्यस्ततम विश्वकर्मा चौक पर उसे समय अफरा तफरी मच गई जब यहां सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे में अचानक तेज करंट दौड़ने लगा। लोग तो सतर्क हो गए लेकिन खंभे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर एक सांड और एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय निवासी राजेश शाह आदि ने बताया कि तत्काल बिजली खंबे में करंट दौड़ने की सूचना बिजली विभाग को दी। आरोप लगाया कि सूचना के पौन घंटे बाद भी बिजली कर्मचारी नहीं पहुंचे। विभाग पर लापरवाही रोप लगाते हुए नारेबाजी की। गनीमत रही कि इस बीच कोई व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया इससे बड़ा हादसा टल गया।
इस बाबत ऊर्जा निगम की एसडीओ अरविन्द नेगी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बिजली खंबे में लगे स्ट्रीट लाइट के स्विच बोर्ड में अर्थिंग के चलते अचानक करंट आया। सूचना मिलते तत्काल ठीक कर दिया गया। रात को बारिश होने से आसपास नमी होने के कारण करंट की चपेट में सांड और कुत्ता आ गया।