बाबा साहेब के विचारों की प्रासंगिकता सदैव कायम रहेगी:अनिता ममगाईं
ऋषिकेश 6 दिसंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न संगठनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि गरीबों एवं दलितों के मसीहा के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को समाज को शिक्षित बनाने के लिए दिए गये योगदान के लिए भी सदैव याद रखा जायेगा।
बुधवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ द्वारा अंबेडकर नगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। उन्होंने कहा कि जातिगत भेदभाव को दूर करने में अहम भूमिका निभाने के साथ देश का संविधान लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाले बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। मौके पर अक्षय खैरवार, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विजय बडोनी, पवन शर्मा, विवेक गोस्वामी, रविन्द्र बिरला, भूपेंद्र राणा, सुभाष जाटव, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ अध्यक्ष नरेश खैरवाल, मुकेश खैरवाल, सन्नी, जितेंद्र, विनोद, सुभाष, दीपक, अंकित, रजनी, सुरेखा, प्रेमा, बसंती, रीना ,अनीता, हेमा, सीमा, पुष्पा, सुशीला आदि मौजूद रहे।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में संविधान निर्माता, भारत रत्न ‘डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी का आयोजन किया गया। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज भारत जिस सामाजिक समरसता की बुनियाद पर टिका है वह बाबा साहेब की ही देन है।
मौके पर मदन मोहन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल रावत, चंदन पंवार, मनीष शर्मा, प्रदीप जैन, ललित मोहन मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष राहुल रावत, रूकम पोखरियाल, सुभाष जखमोला, दीपक जाटव, प्रदेश सचिव आईटी बृज बहुगुणा, एकांत गोयल, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भंडारी , मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, ओबीसी अध्यक्ष सिंगराज पोसवाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बी.एस. पयाल, विक्रम भंडारी, उमा ओबराय, कमलेश शर्मा, ओम सिंह पवार, अशोक शर्मा, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव, सावित्री देवी, प्रवीण जाटव, मनीष जाटव, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे।
ऋषिकेश विधानसभा इकाई बहुजन समाज पार्टी के द्वारा रेलवे रोड स्थित डॉ. बाबा साहेब के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर भीमराव आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मन रखकर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बसपा जिला प्रभारी प्रदीप कुमार, महानगर अध्यक्ष बृजमोहन राजभर, जसकरण यादव, पंकज जाटव, महासचिव संजीव कुमार, बिट्ट, उपाध्यक्ष अर्जुन जाटव, विधानसभा प्रभारी राजकुमार जाटव, इंदर सिंह कटकवाल, वरिष्ठ नेता महावीर सिंह, देव जाटव, वीर भारती गौतम, अशोक जाटव, सूरज, मनोज, अमित जाटव, रमेश चंद गौतम आदि मौजूद रहे।