ऋषिकेश 8 दिसंबर। ऋषिकेश बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2023-24 की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान छोड़ दिया है। अब अध्यक्ष पद पर 8 उम्मीदवारों के बीच टक्कर होगी।
शुक्रवार को कोर्ट परिसर स्थित बार भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक लोहानी, मुकेश कुमार शर्मा ने नाम वापस लिया है। अब अधिवक्ता अजय सिंह वर्मा, सुनील नवानी, पंचम सिंह, खुशहाल सिंह कलूड़ा विपुल शर्मा, भूपेंद्र कुमार शर्मा के बीच सीधी टक्कर होगी। उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार कश्यप, शरद सक्सेना, लालमणि रतूड़ी, महासचिव पद के उम्मीदवार शैलेंद्र चौहान, मनीष कुमार बिजल्वाण, भूपेंद्र कुमार कुकरेती, राज कौशिक, अजय कुमार ठाकुर, कपिल शर्मा, सहसचिव पद पर मीनाक्षी नेगी, नरेंद्र सिंह रांगड़, कोषाध्यक्ष पद पर महेश शर्मा, देवेंद्र सेमवाल चुनावी मैदान में हैं। पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर प्रीति भट्ट ने नाम वापस लिया है। पूजा बेलवाल, मनीष राजपाल चुनाव लड़ेंगे। ऑडिटर पद पर प्रमोद कुमार, हरीश कुमार राणा, प्रीति भट्ट के बीच टक्कर होगी।
चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बताया कि 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वोटिंग 15 दिसंबर को होगी। मौके पर चुनाव संचालन समिति के सदस्य पवन कुमार शर्मा, राघवेंद्र भटनागर, नवीन रावत, ऋषि अन्थवाल, मोहित कुमार शर्मा मौजूद रहे।