ऋषिकेश 15 दिसंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश की पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए पुलिस और नगर निगम प्रशासन की टीम ने सड़कें घेरकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 25 अतिक्रमणकारियों का चालान किया और सात हजार रुपए का जुर्माना वसूला। औचक कार्रवाई से सड़क घेरने वालों में हड़कंप की स्थिति रही।
शुक्रवार को कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस और निगम प्रशासन की टीम ने देहरादून रोड, रेलवे रोड, लक्ष्मणझूला रोड और घाट रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया, जिसमें दुकानों के बाहर दुकानदारों के द्वारा तथा सड़को किनारे रेहड़ी फड़ ठेली वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया। इस दौरान कुल 25 के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर 7000 रुपए का संयोजन शुल्क मौके पर ही वसूला। पक्की दुकानों के बाहर सड़क पर सामान सजाकर अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी कि अगली बार सड़क घेरने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान रेहडी फल सब्जी की ठेली लगाकर सड़क पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। हाथ में डंडे लिए पुलिस को देख ठेली रेहडी वाले भागते नजर आए।
कोतवाल से बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।