बसंतोत्सव: 6 दिन रहेगी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम! ध्वजारोहण के साथ होगा आगाज

यह भी पढ़िए… 6 दिन तक होंगे कौन-कौन से कार्यक्रम
ऋषिकेश 19 दिसम्बर। बसंतोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। 11 फरवरी से ध्वजारोहण से उत्सव का आगाज और समापन 16 फरवरी होगा। हृषिकेश बसंतोत्सव समिति ने बसंतोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मंगलवार को पुराना भरत मंदिर मार्ग स्थित भारत मंदिर के सभागार में बसंतोत्सव को लेकर पहली बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर शहरवासियों और समिति के लोगों से चर्चा की गई। इस अवसर पर मेला संयोजक दीप शर्मा और हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि बसंत उत्सव 11 फरवरी से 16 फरवरी तक मनाया जाएगा।
मौके पर श्री भरत मंदिर के ‌महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, प्रधानाचार्य एसबीएम गोविंद सिंह रावत, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, केएल दीक्षित, विनय मनमीत, जयेन्द्र रमोला, चेतन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, अशोक अग्रवाल, रामकृपाल गौतम, धीरेंद्र जोशी, प्यारेलाल जुगरान, संदीप शास्त्री, प्रतीक कालिया शर्मा, मदन मोहन शर्मा, ओमप्रकाश सुनेजा, राकेश मियां, गुरविंदर गुर्री, मदन शर्मा, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, सुनील थपलियाल, संजीव कुमार, जितेंद्र बिष्ट, बिमला रावत, उषा रावत, रीना शर्मा, अंजु रस्तोगी, विजयलक्ष्मी शर्मा, मंजू बडोला, रंजन अंथवाल आदि मौजूद रहे।

6 दिन तक होंगे यह कार्यक्रम‌…
★ 11 फरवरी 2024 :-को ध्वजारोहण के साथ प्रातः 7:00 बजे बसंत उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा, उसके बाद प्रातः 8:00 बजे स्वर्गीय रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ तथा 10:00 बजे विद्यालय छात्र-छात्राओं अथवा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।शाम 6:00 बजे समन्वय संस्था के द्वारा बॉलीवुड नाइट का की प्रस्तुति दी जाएगी।
★ दिनांक 12 फरवरी 2024:- को प्रातः 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता और शाम 6:00 बजे गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
★दिनांक 13 फरवरी 2024 :-को रक्तदान शिविर स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नशर्मा जी महाराज की स्मृति में प्रातः 9:00 बजे से 3:00 तक आयोजित किया जाएगा ,11:00 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता और शाम 6:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।
★14 फरवरी 2024 को दोपहर 1:00 बजे हृषिकेश नारायण भगवान श्री भरत जी महाराज की डोली की शोभा यात्रा नगर भ्रमण पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देगी और दोपहर 3:30 पर बेबी शो का आयोजन किया जाएगा
★15 फरवरी 2024 :-को भगवान श्री हृषिकेश भरत नारायण जी महाराज का प्रसाद वितरण और दोपहर 2:00 बजे दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम ऋषिकेश में किया जाएगा।
★16 फरवरी 2024 को शाम 5:00 बजे दंगल प्रतियोगिता का समापन के साथ बसंत उत्सव समाप्त हो जाएगा । और

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद