ऋषिकेश 26 दिसंबर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनने पर पवन शर्मा का स्वागत किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने व्यापार मंडल जिंदाबाद के नारे लगाए।
मंगलवार को पुष्कर मंदिर रोड स्थित निर्वतमान मेयर अनिता ममगाईं के कैंप कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पवन शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मेयर ने युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही व्यापारी हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करेंगे।
मौके पर व्यापारी रमेश अरोड़ा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, अजय कालड़ा, राजीव गुप्ता, रोमा सहगल, अक्षय खैरवाल, भूपेंद्र राणा, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, निवर्तमान पार्षद विजय बडोनी आदि मौजूद रहे।