ऋषिकेश 28 दिसंबर। श्री दर्शन संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्री वेद महाविद्यालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। महाविद्यालय को सर्वोत्कृष्ट महाविद्यालय के साथ सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार चलवैजयंती से नवाजा गया।
गुरुवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन वरिष्ठ वर्ग में
सूत्र अंताक्षरी में छात्र योगेश चमोली, ऋषभ बहुगुणा, प्रियांशु सेमवाल, आयुष बहुगुणा, मयंक पंत पहले स्थान पर रहे। श्लोकान्त्याक्षरी में छात्र मनीष रयाल, आयुष कोठारी, शिवसागर नौटियाल, वैभव पाठक, केशव उनियाल ने बाजी मारी। चित्रकला में सूरज बिजल्वाण प्रथम, दीपेश उनियाल तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन में अभिषेक जोशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कनिष्ठ वर्ग सूत्र अंताक्षरी में दिपांशु सती, अभिनव उनियाल, अभिषेक नौटियाल, शुभम डिमरी, प्रियांशु भट्ट, श्लोकान्त्याक्षरी में अभिषेक उनियाल, आदित्य रयाल, नितेश सेमवाल, शुभम जोशी, देवराज उपाध्याय ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। चित्रकला में अंकित सेमल्टी, शिखा में भागीरथ गिरी पहले स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल, प्रबन्धक रविन्द्र किशोर शास्त्री, संजय शास्त्री, डॉ. सुनील दत्त बिजल्वाण, संगीता जेठूड़ी, विपिन उनियाल, डा. अजीत प्रकाश नवानी, दीपक कोठारी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना कर प्रसन्नता व्यक्त की।