ऋषिकेश 30 दिसंबर। निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 23 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सभी को आई इंस्टीट्यूट बुलाया गया है।
शनिवार को आईडीपीएल सामुदायिक भवन में आईडीपीएल आश्रित कल्याण समिति की ओर से आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में निर्मल आश्रम आए इंस्टीट्यूट खैरी कला की वरिष्ठ नेत्र सहायक रितिका चौधरी और उनकी टीम ने लगभग 125 लोगों के नेत्रों की जांच की, जिसमें 25 लोगों को अग्रिम जांच के लिए निर्मल इंस्टीट्यूट के लिए रेफर किया गया।
शिविर में जांचों प्रांत 23 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिन्हें ऑपरेशन के लिए निर्मल आई इंस्टीट्यूट लाया जाएगा। वरिष्ठ नेत्र सहायक ने शिविर में आए लोगों को नेत्र संबंधी रोग उनसे बचाव के प्रति जागरूक किया। बताया कि मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से आंखों की रोशनी प्रभावित होती है। लिहाजा समय-समय पर नेत्र जांच जरूरी है। दूर की या पास की नजर कमजोर होने पर लापरवाही नहीं बरतें, नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
सिविल आयोजन पुनीत बजाज, अजय धीर और वायुराज सिंह ने कहां की भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।
शिविर में आई इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ जन-सम्पर्क आधकारी वसीम खान, मनीष राणा और आईडीपीएल आश्रित कल्याण समिति के जसविंदर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अर्पित राजपूत, फैजल यूसुफजई, अनिकेत, मोंटी, अमित मलिक, संदीप आदि का सहयोग रहा।