देहरादून 30 जनवरी। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को पुलिस प्रशासन, नगर निगम और आरटीओ की संयुक्त टीम ने शहर के सबसे व्यस्ततम रायपुर रोड पर जहां तहां पसरे अतिक्रमण का सफ़ाया किया। अतिक्रमण विरोधी टीम के तेवर देख अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कुछ अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते नजर आए। रायपुर रोड से अतिक्रमण का सफाया होने पर अक्सर बाधित रहने वाला यातायात भी सुचारू हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश के चलते जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन में फुआरा चौक-6 नंबर पुलिया, रायपुर रोड से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज, गुजरोवाली चौक, आराघर मण्डी-रेसकोर्स-माता मन्दिर रोड-रिस्पना धर्मपुर आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम ने अतिक्रमण पर 70 चालान करते हुए रुपए 59950 के अर्थदंड की कार्रवाई की। पुलिस ने लगभग 30 चालान करते हुए, रुपए 13000 के अर्थदंड, इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 12 चालान करते हुए रुपए 6000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे। अतिक्रमण मुक्त अभियान के शुभारंभ 13 जनवरी 2024 से अब तक नगर निगम, पुलिस एवं आरटीओ द्वारा लगभग 4174 चालान किये जिनमें धनराशि रू0 974259 वसूली गई।