ऋषिकेश 13 फरवरी। वसंतोत्सव के तहत स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में दूसरों का जीवन बचाने आए 467 लोगों ने रक्तदान किया। संस्कृत महाविद्यालय और विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मंगलवार को श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल झंडा चौक में वसंतोत्सव में रक्तदान शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की डीन जया चतुर्वेदी, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, सहसंयोजक हर्षवर्धन शर्मा, सचिव विनय उनियाल, महन्त रवि शास्त्री ,वरूण शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में एम्स के द्वारा 136 रक्त यूनिट एकत्र की गई, आईएमए देहरादून के द्वारा 98, जॉलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल के द्वारा 100 यूनिट, परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 112 रक्त यूनिट और राजकीय चिकित्सालय के द्वारा 21 यूनिट एकत्र की गई। शिविर में रक्तदान के मोटीवेटर राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत, दीपक भारद्वाज, विनोद कोटियाल, अमित चटर्जी, रचित अग्रवाल, निशांत, ऋषि रावत आदि का विशेष योगदान रहा। रक्तदान के 467 कूपन के लक्की ड्रा में तीन लक्की विजेताओं अनिरुद्ध शर्मा, सुमित ,अमन कोहली को स्मार्ट टैबलेट पुरस्कार स्वरूप दिए गए।
वहीं, रक्तदान शिविर में ऋषिकेश के कई संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया, श्री मुनीश्वर वेदांग संस्कृत महाविद्यालय श्री जय राम संस्कृत महाविद्यालय, श्री पंजाब सिंह क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय, श्री भरत मंदिर संस्कृत विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापकों ने आज इस रक्तदान के अवसर पर रक्तदान किया। संस्कृतज्ञा डॉक्टर जनार्दन प्रसाद कैरवान ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले पंजाब सिंह क्षेत्र साधु महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार भट्ट, अध्यापक संदीप भार्गव मुनीश्वर वेदांग के अध्यापक सुरेश पंत एवं लगभग 30 छात्रों तथा अध्यापकों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रेरणा देने वाले श्री भरत संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद भट्ट ने सभी छात्रों को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया।