मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन में पांच दुपहिया वाहन के सीज
डोईवाला 18 फरवरी। रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार सुबह सवेरे घर की चौखट पर अचानक पुलिस को देख लोग सकते में आ गए। पुलिस के किरायेदारों के सत्यापन की जानकारी लेने पर राहत महसूस की। हालांकि किराएदारों का सत्यापन नहीं करना 14 मकान मालिकों को भारी पड़ा। पुलिस ने 1,40,000 रुपए का चालान किया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। वहीं, चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के उलंघन में पांच बाइक सीज की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना रानीपोखरी क्षेत्र में पहचान छुपा कर रहने वाले और बाहरी लोगों के खिलाफ पुलिस ने रविवार को सघन सत्यापन अभियान चलाया। घर-घर सत्यापन के लिए गठित पुलिस टीम ने भोगपुर व थानों क्षेत्र में सुबह सत्यापन अभियान चलाया। घरों में दस्तक देकर वहां रहने वाले किराएदारों की कुंडली खंगाली। मौके पर कुछ लोगों के सत्यापन भी किए। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि इस दौरान पुलिस में सभी लोगों को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकर आदि का सत्यापन करने के लिए कहा। जिन मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था उनका पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान कुल 150 लोगों का सत्यापन किया गया, जिसमें 14 मकान मालिकों द्वारा अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं किया गया था जिनका उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 1,40,000 रुपए का चालान किया गया। एक व्यक्ति का 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर 250/- रुपए जुर्माना वसूल किया गया व सभी मकान मालिकों को हिदायत दी गई अपने-अपने किरायेदारों/बाहरी व्यक्तियों का प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन कराये।