पौड़ी गढ़वाल 23 फरवरी। व्यास घाट पौड़ी गढ़वाल में गंगा के ऊपर सिगंटाली मोटर पुल का दशकों बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध धीरे-धीरे जवाब दे रहा है। मोटर पुल निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार और सरकार के नुमाइंदे लगातार आश्वासन दे रहे हैं लेकिन मंजूरी के बाद भी पुल आकार नहीं ले पाया है। सर्वसम्मति से 3 मार्च को गंगाजल लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का संकल्प लेंगे।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी और महासचिव विक्रम सिंह नेगी ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि राज्य सरकार द्वारा 18 वर्षों से लम्बित और बहुप्रतीक्षित सिगंटाली मोटर पुल की मांग को लगातार दरकिनार किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में अत्यधिक रोष है। इसी रोष के कारण दिनांक 23 जनवरी 2024 को सिंगटाली में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया गया। धरना स्थल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट आये, उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि 15 फरवरी 2024 तक सिंगटाली मोटर पुल एवं एप्रोच्च रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उनके आश्वासन पर ग्रामीणों ने द्वारा जाम खोला गया। धरना स्थल पर नरेन्द्रनगर के तहसीलदार आये, उनके माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें समिति ने आग्रह किया कि 15 फरवरी 2024 तक मोटर पुल एवं एप्रोच्च सडक का निर्माण कार्य शुरू किया जाय, अन्यथा लोक सभा चुनाव 2024 का बहिष्कार किया जायेगा। अत्यन्त ही खेद का विषय है कि अभी तक न तो एप्रोच रोड और न ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इससे यह स्पष्ट हो चुका है राज्य सरकार की पुल का निर्माण नहीं करना चाहती है। गौरतलब है कि यह मार्ग गढवाल मंडल के सभी 15 विकासखण्ड को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करता है, साथ ही कुमांऊ मण्डल को जोडने वाला मार्ग है जिसे 2006 में स्वीकृति मिल चुकी है, अब सिंगटाली में पुल का निर्माण होना है किन्तु राज्य सरकार पुल का निर्माण नही कर रही है। जबकि कही जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री एवं मुख्यसचिव को शीघ्र मोटर पुल निर्माण के लिए लिखित एवं मौखिक रूप से आग्रह कर चुके हैं।