ऋषिकेश 27 फरवरी। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे इन चर्चित इलाकों के पांच वांछितों को धरपकड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। सभी को सक्षम कोर्ट में पेश किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने न्यायालय ऋषिकेश से भिन्न-भिन्न वाद एवं भिन्न भिन्न धाराओं/अधिनियम में वांछितों कि धरपकड़ को अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को सफलता मिली। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी दून की ओर से गैर जमानती वारंट एवं तुर्की वारंट की तामिल के संबंध में जनपद के समस्त थाना प्रभारी को प्रभावी कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया गया। बताया कि कोतवाली पुलिस ने सार्थक जायसवाल पुत्र राम नारायण निवासी चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश, दिलीप दास पुत्र गुरुपद दास निवासी चंदेश्वरमार्ग मायाकुंड बंगाली बस्ती ऋषिकेश, सिंहेश्वर दास पुत्र मोती दास निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, राम आशीष साहनी पुत्र लाखन साहनी निवासी चंदेश्वर मार्ग मायाकुंड बंगाली बस्ती ऋषिकेश, किशन साहनी पुत्र महेश्वर साहनी निवासी चंदेश्वर मार्ग मायाकुंड बंगाली बस्ती ऋषिकेश को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। सभी कोर्ट से गिरफ्तारी के वारंट जारी होने के बाद भी फरार चल रहे थे।