ऋषिकेश 14 मार्च। तीर्थनगरी ऋषिकेश शहर में आबादी के बीच डंप हो रहे कूड़े से निजात दिलाने के लिए लालपानी बीट में बना रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट के मामले में दायर जनित याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। गुमानीवाला के रुषाफॉर्म में निर्माणाधीन ट्रेंचिंग ग्राउंड के विरोध में ग्रामीण लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलनरत ग्रामीणों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
उल्लेखनीय है कि पूरे मामले में उत्तराखंड नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से कूड़ा प्लांट में केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदूषण बोर्ड और शासन प्रशासन से जवाब तलब किया है, जिसमें एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रोक लगाई है। हाईकोर्ट के गुमानीवाला में बन रहे ट्रेंचिंग ग्राउंड पर रोक लगाने के बाद एक ऑडियो भी तेजी से वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग किसी को विधायक जी संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद कहते सुनाई दे रहे हैं।
वहीं, पिछले काफी समय से लाल बीट पानी में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर हर्ष बताया है। धरना स्थल पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने एक सभा भी आयोजित की।
आयोजित सभा में पुरुषोत्तम बडोनी, मानवेंदर कंडारी, रंजीत थापा, रमजान, धर्मानंद, लाल सिंह, राजू सिंह गुनसोला, मुन्नी रावत, सुनीता भट्ट, नत्थीलाल सेमवाल, सत्यम कपरुवान, बलजीत, विनीता असवाल, राजमती रावत, धर्मी देवी, आशा देवी, हर्षपति देवी, सरू भट्ट, सुधा बहुगुणा, दीपिका व्यास, पूजा थापा, कुसूम देवी, रुकमा व्यास, संदीप कुड़ियाल, मलकीत आदि मौजूद रहे।