देहरादून 27 मार्च। संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में घमासान हो गया। सार्वजनिक स्थान पर मारपीट होने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को संबंधित धारा में गिरफ्तार किया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर चौकी खुडबुडा को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अंसारी मार्ग पर दो पक्ष संपत्ति विवाद को लेकर आपस में लड़ झगड़ रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक पक्ष विवादित संपत्ति पर तोड़फोड़ कर रहा हैं तथा दूसरे पक्ष द्वारा आपत्ति की जा रही है, दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, दोनों ही पक्षों के लोग लगातार आक्रामक होकर झगड़े पर उतारू रहे, जिससे किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने की संभावना बनी हुई थी। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनो ही पक्षों के 6 व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों की पहचान महेन्द्र सिंह कोहली पुत्र श्री सतपाल कोहली निवासी 2/8 अंसारी मार्ग मच्छी बाजार, अर्जुन सिंह चौहान पुत्र गुलजार सिंह चौहान निवासी कांवली रोड, शमशाद पुत्र मौ० नन्नू निवासी इन्द्रा कॉलोनी चुक्खु मौहल्ला, देहरादून, मूल निवासी ग्राम लौखी थाना बिहरा जिला सहरसा, बिहार, शकील पुत्र शब्बीर निवासी चुक्खु मौहल्ला, देहरादून मूल निवासी ग्राम लौखी थाना बिहरा, जिला सहरसा, बिहार, मंजार पुत्र उस्मान चुक्खु मौहल्ला, देहरादून मूल निवासी ग्राम लौखी थाना बिहरा, जिला सहरसा, बिहार, मौहम्मद गुलजार पुत्र इलियास निवासी चुक्खु मौहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून मूल निवासी ग्राम लौखी थाना बिहरा, जिला सहरसा, बिहार के रूप में कराई है। पुलिस से बताया कि आरोपितों को संबंधित कोर्ट में पेश किया जाएगा।