ऋषिकेश 28 मार्च। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल रमोला ने ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल की संस्तुति पर हरिपुर निवासी मनोज कुमार को हरिपुर मंडलम अध्यक्ष की मनोनीत किया।
नवनियुक्त मंडलम अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं, मैं अभी तक एक साधारण कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करता रहा और आज जब अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली तो ओर जोरशोर से कार्य करूंगा। लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी का ध्वजवाहक बनकर कार्य करूंगा। साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की विचारधारा को घर घर तक पहुंचाने का काम करूंगा। पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला ने कहा कि देश का युवा समझ चुका है कि भाजपा मोदी की गारंटी के नाम पर देश की जनता को बरगलाने का कार्य कर रही है वो एक जुम्ला है। कहा कि इस सरकार में किसी को न्याय नहीं मिलने वाला इसलिये आने वाले चुनाव में देश की जनता इनको सबक़ सिखाने का काम करेगी ।
मौके पर पूर्व अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ग्राम प्रधान साहबनगर ध्यान सिंह असवाल, आशा चौहान, मनोज कुमार, गजपाल असवाल, रवि राणा, महिला नेत्री अलका क्षेत्री, राकेश कंडियाल, पंकज रावत, प्रकाश पांडेय, हरभजन चौहान, कमल रावत, संदीप खंतवाल, रोशन व्यास आदि मौजूद रहे।