ऋषिकेश 28 मार्च। हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने की रणनीति बन रही है। इस बाबत क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव के ऋषिकेश विधानसभा संयोजक के रूप में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों से ऋषिकेश विधानसभा से लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को पिछले बार के लोस चुनाव की तुलना में अधिक अंतर से जीत दर्ज कराने का आह्वान किया।
गुरुवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पदाधिकारियों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटा कार्यकर्ता यदि अच्छा सुझाव देता है तो उस पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ऋषिकेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर पूरे प्रदेश में नंबर दो पर रहा, जबकि 2019 के लोस चुनाव में हमारी विधानसभा नंबर एक पर रही। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इस बार हमनें एक लाख से ज्यादा अन्तर से ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को जिताना है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, महामंत्री दीपक धमीजा, पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, विस्तारक सतेंद्र पुनेठा, पूर्व राज्यमंत्री करण बोहरा, संदीप गुप्ता, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पंवार, महामंत्री नितिन सक्सेना, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, महामंत्री गौरव कैंथोला, तनु तेवतिया, मंडलाध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, महामंत्री सत्यपाल राणा, मंडलाध्यक्ष रायवाला शिवानी भट्ट, महामंत्री सुरेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।