यह भी पढ़िए… नवरात्रि से पहले फलों के दाम आसमान पर
हरिद्वार/ऋषिकेश 8 अप्रैल। सोमवती अमावस्या पर धर्म नगरी हरिद्वार और तीर्थनगरी ऋषिकेश में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। विधि विधान से पूजा अर्चना कर गंगा तट पर मौजूद भिक्षुओं को दान आदि देकर पुण्य कमाया। स्नान दान का सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहा।
सोमवार तड़के से ही धर्मनगरी हरिद्वार के हर की पैड़ी, परमार्थ आदि घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा तट पर पूजा अर्चना की। हरिद्वार में समूचा गंगा तट देर शाम तक श्रद्धालुओं से पटा रहा।
वहीं, तीर्थनगरी ऋषिकेश की हृदयस्थली त्रिवेणी घाट में भी सोमवार तड़के से ही स्नानार्थियों की खासी भीड़ रही। त्रिवेणी घाट, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम और लक्ष्मणझूला क्षेत्र के मुख्य घाटों में भी सुबह से देर शाम तक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते नजर आए। इस दौरान विभिन्न देव डोलियों ने भी गंगा में स्नान किया। पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ की थाप पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते रहे।
नवरात्र में फलों के दाम हुए महंगे
नवरात्र से एक दिन पहले फलों के दामों में काफी उछाल रहा। नवरात्रि मंगलवार से शुरू हो रहे हैं और सोमवार को एक दिन पहले केले के दाम 20 रुपए बढ़ गए। यानी कि एक दिन पहले 60 रुपए प्रति दर्जन बिकने वाले केले के दाम 80 रुपए हो गए। फल विक्रेता सोनू गुप्ता, राजू ने बताया कि नवरात्रि से पहले संतरा प्रति किलो 30, पपीता 15 रुपए, पूजा वाला नारियल 10 रुपए महंगा हुआ है। वही, बाजार माता की चुनरी और अन्य पूजा सामग्री से सजा रहा।