ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश और उसके आसपास क्षेत्र के गंगा तटों पर डूबने की घटनाएं नहीं थम रही है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दोस्त के साथ लक्ष्मण झूला घूमने आया लखनऊ का एक युवक गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में जाकर डूब गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से पानी में लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार सुबह लक्ष्मण झूला पुल से पहले सच्चा धाम के पास धुर्व घाट पर नहाते समय एक युवक डूब गया, जो अपने एक दोस्त के साथ यूपी से यहां घूमने आया था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम मौके पहुंची और पुलिस की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम द्वारा आस पास के सभी संभावित जगहों पर डाइविंग से सर्च किया गया, युवक का कुछ पता नही लगा। नदी का बहाव तेज होने के कारण टीम द्वारा राफ्ट की मदद से पशुलोक बैराज तक सर्च किया जाएगा।
पानी में लापता युवक की पहचान रोहन जोशी 26 पुत्र चंद्रकांत जोशी निवासी आशुतोष नगर, कृष्णनगर, आलम बाग, लखनऊ के रूप में कराई है। जबकि उसका दोस्त बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।