गोपेश्वर /रूद्रप्रयाग/उत्तरकाशी 9 अप्रैल। श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर दोपहर 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त पर खुलेंगे। इसी दिन केदारनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे, जबकि बदरीनाथ धाम का कपाटोद्घाटन 12 मई को होगा।
जानकारी के अनुसार श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंगलवार को शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा ( मुखीमठ) में कपाटोद्वान का मुहूर्त तय किया।
उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई को प्रात: 6 बजे तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खुल रहे है। यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा कपाट खुलने का समय तय किया जाना है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि पंच केदार में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलने की तिथि तथा तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि शनिवार 13 अप्रैल बैशाखी के शुभ अवसर पर तय हो जायेगी।
उधर, इस बार शुरूआती रुझान से धाम यात्रा के पिछले रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं, दरअसल चार धाम यात्रा में दशकों से परिवहन व्यवस्था संभाल रही संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के पास वाहनों की स्थिति और एडवांस बुकिंग के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना आदि राज्यों के तीर्थयात्री अभी से संपर्क साधने लगे हैं।