ऋषिकेश।
दून योग पीठ देहरादून के ऋषिकेश केंद्र का शुभारंभ मेयर अनीता ममगाईं ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश में दून योग पीठ की शाखा खुलने से स्थानीय लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। योगीराज कर्णपाल महाराज ने भी अपने विचार रखे। दून योग पीठ के संस्थापक आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी महाराज ने कहा दून योगपीठ द्वारा देवभूमि उत्तराखंड को योग भूमि उत्तराखंड बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड से पलायन रोकने और रिवर्स पलायन में योग सबसे बड़ा माध्यम बन सकता है। शास्त्रीय गायक अनुरागी ने बसन्त पंचमी पर सुंदर भजनों के साथ देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। मौके पर मनुज अग्रवाल, योगी दीपक, अजय बिष्ट आदि उपस्थित रहे।