रास्ते में हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहन चट्टी के पास हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार तड़के गरुड़चट्टी बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मोहनचट्टी के पास एक व्यक्ति को हाथी ने मार दिया है।
सूचना पर उपनिरीक्षक सदानंद सेमवाल, कांस्टेबल भगत दास, मुकेश जोशी, होमगार्ड शिवम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शिनाख्त के काफी प्रयास किए लेकिन मौके से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। इससे उसकी पहचान हो पाती पुलिस ने शव एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रख दिया है। मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास है।
रास्ते में हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला
