-लंगर में खाना नहीं मिलने पर भड़का सिरफिरा
-घटना के बाद भाग रहे आरोपी को गुरूद्वारा कर्मचारियों ने पकड़ा
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के गेट पर लंगर बांट रहे एक सेवादार की एक सिरफिरे ने धारदार वस्तु से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। घटना से सनसनी फैल गई। हालांकि मौके से भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को गुरूद्वारा कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर श्रीहेमकुंड साहिब गुरूद्वारे का सेवादार कपिल (53) पुत्र दुखीराम शाह निवासी ग्राम पहालाम, पोस्ट पहाड़पुर, जिला सहरसा, बिहार गुरूद्वारा के गेट पर खाने का लंगर जरूरतमंदों को रोज की तरह बांट रहा था। लंगर का खाना खत्म होने के बाद एक युवक वहां पहुंचा और लंगर मांगने लगा। बताया जा रहा है कि सेवादार ने लंगर खत्म होने जाने की जैसे ही कही युवक को नागवार गुजरा। हाथ में लिए धारदार वस्तु से सेवादार कपिल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में लहुलुहान सेवादार को एम्स में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक विनोद कुमार सूचना पर गुरूद्वारा पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया। गुरूद्वारा कर्मियों के सहयोग से पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लिया। गुरूद्वारा श्री हेमकुंड के प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया कि मृतक कपिल शाह गुरूद्वारा में पिछले 20 साल से सेवादार के रुप में कार्य कर रहा था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।