-डोईवाला में भाजपा जिला ऋषिकेश की पहली जिला कार्य समिति बैठक
डोईवाला। भाजपा जिला ऋषिकेश की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति बैठक में पीएम मोदी के मन की बात से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने, आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी आदि मुद्दों पर मंथन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कार्यकर्ताओं से संगठन की प्रत्येक जिम्मेदारी को अनुशासन में रहकर पूरा करने की नसीहत दी।
गुरूवार शाम 3 बजे भाजपा जिला ऋषिकेश की पहली जिला कार्यसमिति को शुभारंभ पार्टी जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने किया। बैठक में संगठन की कार्यसमिति को किस प्रकार सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलाना है इस विषय पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को संगठन की नीति रीति के बारे में विस्तार से बताया गया।
जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह पद की गरिमा को बनाते हुए दी हुई जिम्मेदारी का निर्वहन सुचारू रूप से करें। साथ ही आपसी मनमुटाव को दरकिनार कर संगठन की कार्यशैली और प्रत्येक जिम्मेदारी को अनुशासन में रहकर पूरा करें।
भाजपा जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा 365 दिन काम करने वाली पार्टी है। इसके सभी कार्यकर्ता एक जिम्मेदार नागरिक हैं। और यह पार्टी ही प्रत्येक कार्यकर्ता की पहचान है। लिहाजा पार्टी ने आपको संगठन की जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जिसका अनुशासन में रहते हुए पालन करना है।
मंच संचालन महामंत्री राजेंद्र तडियाल और दीपक धमीज़ा ने किया। मौक पर हिमांशु संगतानी, राजकुमार राज, मनोज ध्यानी, पंकज शर्मा, प्रतीक कालिया, दिनेश सजवाण, पुष्पा ध्यानी, गणेश सिंह रावत, उषा कोठारी, नीलम काला चमोली, कविता शाह, दीवान सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी, दिनेश सती, राजेश जुगलान, राहुल अग्रवाल, शिवानी भट्ट, नरेंद्र रावत, विनय कंडवाल, दिनेश पयाल, अरुण शर्मा, रोहित भारद्वाज, देव व्रत शर्मा, पुष्पा प्रजापति, शिव कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।