रोजगार देने की बजाय बेरोजगारों का उत्पीड़न कर रही सरकार: असवाल
ऋषिकेश। उत्तराखंड क्रांति दल ने देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पदयात्रा निकाली।
शनिवार को छिददरवाला वाला चौक से यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री मोहन सिंह असवाल के नेतृत्व में शुरू हुई पदयात्रा नेपाली फार्म तिराहा, श्यामपुर चौकी, ऑईडीपीएल सिटी गेट से पुरानी चुंगी होते हुए त्रिवेणी घाट पहुंची जहां पदयात्रा का समापन किया गया। इस दौरान यूकेडी कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की वजह उनके साथ दमनकारी नीति अपना रही है। 2 दिन पहले लाठीचार्ज इसका जीता जागता उदाहरण है। 22 किलोमीटर की पदयात्रा की पदयात्रा में शामिल लोगों ने एक स्वर में कहा सरकार की दमनकारी नीति का पुरजोर विरोध रहेगा। प्रदर्शन में अन्य पिछड़ा वर्ग के केंद्रीय अध्यक्ष सेवक सिंह राणा, भरत सिंह राणा, दरबान नैथानी, महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री उषा चौहान, कमला राणा, रामचंद्र पुंडीर, संजय रावत, अंशुमान, अशोक भारती, योगेश भट्ट, प्रीति राणा, शकुंतला आदि शामिल रहे।