
ऋषिकेश, 5 जून। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां फूलचट्टी (गोल्फ कोर्स) के पास गंगा नदी में दिल्ली से घूमने आया एक युवक तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य में सहयोग कर रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से एक पुरुष और एक महिला ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आए थे। दोनों नदी किनारे टहलने गए थे, तभी युवक थोड़ी दूर पानी में गया और अचानक बहाव में बह गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। SDRF टीम द्वारा राफ्ट के माध्यम से नदी के सभी संभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन तेज बहाव के कारण कार्य में कठिनाई आ रही है। युवक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है।
अपडेट : बैराज से बरामद हुआ पुराना शव
इसी बीच, एसडीआरएफ टीम का एक अन्य सर्च ऑपरेशन आज दिन में पशुलोक बैराज क्षेत्र में चला। सर्च के दौरान नदी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में शव लगभग एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, यह शव संभवतः गुजरात से आए एक बुजुर्ग व्यक्ति का हो सकता है, जो कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में डूब गया था। मृतक के परिजनों को पहचान के लिए सूचना भेज दी गई है। शव को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।