विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति संरक्षण को समर्पित जनजागरूकता अभियान

🌿 ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ थीम पर संत निरंकारी मिशन का भव्य वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान

ऋषिकेश, 5 जून। “प्रकृति परमात्मा का अमूल्य उपहार है, इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।” इसी भावना के साथ संत निरंकारी मिशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ विषय पर एक सघन स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
ऋषिकेश ब्रांच द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में प्रातः 8 बजे से यह कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (SNFC) के लगभग 300 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई, इसके बाद स्वच्छता और प्लास्टिक के विरुद्ध जनजागरूकता रैली निकाली गई। रेलवे स्टेशन चौक पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर संदेश दिया गया। स्वयंसेवकों ने स्टेशन प्रांगण, रेल वाटिका एवं प्लेटफॉर्म की सफाई कर 23 बोरियों कूड़ा एकत्र किया, जिसे नगर निगम को सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम सहायक आयुक्त चंद्रकांत भट्ट एवं रेलवे अधीक्षक अरविंद चौधरी की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और पौधारोपण किया गया।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि मिशन 2014 से ही UN के पर्यावरण कार्यक्रमों के अंतर्गत हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजन कर रहा है। कार्यक्रमों में सेवादल, श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिकों की भी भरपूर भागीदारी रही।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और मानव श्रृंखला बनी आकर्षण का केंद्र

मुनिकी रेती। मुनिकीरेती नगर पालिका ने चलाया वृक्षारोपण व थैला बैंक अभियान। इस जन-अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, तख्तियाँ-बैनर और मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों और उनके समाधानों के प्रति जागरूक किया गया।
मुनिकीरेती-ढालवाला नगर पालिका द्वारा आस्था पथ पर एक विशाल वृक्षारोपण अभियान और थैला बैंक का शुभारंभ किया गया। पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर चंद्रवीर पोखरियाल के नेतृत्व में सावनी, अमरूद, अमलतास, डहेलिया आदि के पौधे रोपे गए और स्वच्छ भारत-हरित भारत की शपथ दिलाई गई।

लैंसडाउन वन प्रभाग का प्लास्टिक मुक्त अभियान

गंगा भोगपुर। भूमि संरक्षण वन प्रभाग, लैंसडाउन द्वारा गंगा भोगपुर इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसमें विभिन्न प्रजातियों के 10 पौधे लगाए गए और प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश प्रसारित किया गया। वन क्षेत्राधिकारी सुनील रावत, वन दरोगा पंकज आर्य समेत समस्त विभागीय टीम ने कार्यक्रम में भाग लिया।

वन विभाग और पुलिस विभाग की सक्रिय भागीदारी
मुनिकी रेती। डीएफओ, एसीएफ, रेंजर रवि रावत के साथ-साथ भद्रकाली पुलिस चौकी प्रभारी SI प्रदीप रावत, अधिवक्ता सूरजमणि भट्ट एवं अन्य अधिकारियों ने भी पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद