
श्यामपुर (गढ़ी मयचक), 5 जून। समय – सायं 4 बजे
गढ़ी मयचक क्षेत्र में बाघ की बढ़ती गतिविधियों से दहशत में आए ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रांगड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गोला तप्पड़ जंगलात चौकी का घेराव कर वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
“वन विभाग होश में आओ, आदमखोर बाघ को भगाओ” जैसे नारों के साथ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चौकी पर तैनात वन दारोगा दीपेंद्र सिंह से राजाजी टाइगर रिजर्व और ऋषिकेश रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। इसके कुछ ही देर बाद ऋषिकेश रेंजर गंभीर सिंह धमांदा अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने बाघ को जल्द से जल्द रिहायशी इलाके से हटाने की मांग दोहराई। इस पर रेंजर धमांदा ने उन्हें आश्वासन दिया कि विभाग पूरी तरह सक्रिय है, लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। जानकारी के अनुसार, उस समय राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारी बाघ को ट्रेस करने की कार्यवाही में व्यस्त होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सके।
इसके बाद वन विभाग द्वारा बुलाए गए विशेष दल के डॉ. राकेश नौटियाल और उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल रावत ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से संयम बनाए रखने की अपील की।
डॉ. नौटियाल ने बताया कि “करीब 60 सदस्यीय टीम जिसमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं, बाघ को रेस्क्यू करने के अभियान में जुटी है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, कृपया थोड़ा समय दें।”
लगातार समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और प्रदर्शन समाप्त हुआ। फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और वन विभाग बाघ की निगरानी व रेस्क्यू के प्रयासों में जुटा हुआ है।