
देहरादून – प्रेमनगर थानाक्षेत्र में हुए चर्चित रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के साथ बीती रात देहरादून पुलिस की मुजफ्फरनगर–मंगलौर बॉर्डर पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ उस समय हुई जब आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहे थे।
🔫 भागने की कोशिश में हुई मुठभेड़
पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर बॉर्डर एरिया (बरला, पुरकाजी, उत्तर प्रदेश) में दोनों आरोपियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों आरोपियों को गंभीर रूप से गोली लगने की जानकारी मिली है।एक आरोपी को दोनों पैरों और एक हाथ में गोली लगी है। दूसरे आरोपी को दोनों पैरों में गोली लगी है। घटना के बाद दोनों घायलों को तुरंत उपचार के लिए CHC गुरुकुल नारसन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
👮♂️ आरोपियों की पहचान
1. मोहम्मद अजहर त्यागी, पुत्र अब्दुल रब
निवासी: प्रधान पट्टी बरला, थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
2. आयुष कुमार उर्फ सिकंदर, पुत्र विजय कुमार
निवासी: मालैन्डी, जिला शामली, उत्तर प्रदेश
⚠️ बॉर्डर पर अलर्ट जारी
एक आरोपी के एक विशेष समुदाय से संबंधित हैं, जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की आशंका के मद्देनज़र मुजफ्फरनगर-मंगलौर बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है।
🚨 पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुए रोहित नेगी हत्याकांड ने पूरे देहरादून में सनसनी फैला दी थी। इस केस में नामजद मुख्य आरोपी मोहम्मद अजहर त्यागी और उसका साथी आयुष उर्फ सिकंदर समय से फरार चल रहे थे।
और अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ।
📲 Follow us: @NewsPortalHindi- national khabar 11