डोईवाला-ऋषिकेश में “उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा” को मिला जनसमर्थन, नई कार्यकारिणी के साथ बढ़ा जनआंदोलन

ऋषिकेश, 16 जून। उत्तराखंड में एक मजबूत वैकल्पिक जनआंदोलन की दिशा में “उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा” ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। रविवार को ऋषिकेश के एक होटल में आयोजित संगठनात्मक बैठक में डोईवाला एवं ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रों की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, युवा, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए और मोर्चे को खुलकर समर्थन दिया।
बैठक में भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की गई, जिसमें स्थानीय मुद्दों पर जनसंवाद, महिला व युवा मोर्चे की भागीदारी और संगठन के डिजिटल सशक्तिकरण जैसे विषय प्रमुख रहे। इस दौरान मोर्चा महासचिव मोहित डिमरी ने कहा, “राज्य में जन मुद्दों पर संघर्ष करने वालों को दबाने की कोशिश हो रही है, लेकिन हमारा संघर्ष अडिग रहेगा। डोईवाला और ऋषिकेश अब परिवर्तन के नए आधार बनेंगे।”
उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने दो टूक कहा कि मोर्चे का उद्देश्य सिर्फ राजनीति करना नहीं है, बल्कि आम जनता के अधिकारों के लिए एक सशक्त आवाज़ बनना है। पूर्वी देहरादून अध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि क्षेत्र में युवाओं और पूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया है।
बैठक की अध्यक्षता पूर्वी देहरादून अध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल और संचालन प्रमोद काला एवं हिमांशु रावत ने संयुक्त रूप से किया।

🔹 पछवादून से भी मिल रहा जबरदस्त समर्थन
पछवादून अध्यक्ष निरंजन चौहान ने बताया कि “चकराता, सहसपुर और विकासनगर जैसे क्षेत्रों से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। गढ़वाल और कुमाऊं में भी बदलाव की बयार चल पड़ी है।”

🟢 नवगठित ज़िला कार्यकारिणी में शामिल हुए

बॉबी रांगड़ व यशपाल सिंह असवाल – जिला उपाध्यक्ष, गौतम राणा – जिला महामंत्री, कस्तूरी चौहान, प्रमिला बिष्ट – महिला कार्यकारिणी सदस्य, विनोद सिंह नेगी – मीडिया प्रभारी

🔸 उपस्थित प्रमुख चेहरे:
दिनेश चंद मास्टर, कुसुम जोशी, सुधीर राय, शशि रावत, लाल मणि रतूड़ी, मनोज कोठियाल, राकेश बिष्ट, नरेंद्र सिंह नेगी सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता और समर्थक।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद