
देहरादून। सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में दो युवकों को स्टंट और रैश ड्राइविंग करना महंगा पड़ गया। काले रंग की थार पर बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म लगे शीशों के साथ स्टंट करते हुए वायरल रीलें बना रहे इन युवकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया और उनकी थार गाड़ियों को सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “ayanajmal-47” नामक आईडी से लगातार ऐसी रीलें अपलोड की जा रही थीं, जिनमें युवक काले रंग की थार से रैश ड्राइविंग और स्टंट करते नजर आ रहे थे। इन वाहनों के आगे नंबर प्लेट नहीं थी और पीछे लगे प्लेट पर UK 07 FM 4441 अंकित था।
इन वायरल वीडियो पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने स्वतः संज्ञान लिया और संबंधित युवकों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक मौके से अयान को हिरासत में लिया और वाहन सीज किया। उसी दौरान उसके साथ चल रही दूसरी थार गाड़ी को भी रोका गया, जिसे उसका मित्र हर्ष चला रहा था। उसकी गाड़ी के शीशों पर भी काली फिल्म लगी थी और वह भी वाहन के कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर उसका वाहन जब्त कर लिया।
📌 कानूनी धाराएँ जो लागू की गईं:
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 – खतरनाक ड्राइविंग, धारा 190(2) – बिना वैध दस्तावेज़ वाहन चलाना, धारा 52/53 – वाहन में अवैध परिवर्तन।
मित्र लोक कॉलोनी से जुड़ा निकला मालिक
जांच में सामने आया कि यह थार वाहन जमालुद्दीन पुत्र नूरुद्दीन, निवासी 89, मित्र लोक कॉलोनी के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने बिंदाल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान इस वाहन को रोका, जिसमें अयान नामक युवक सवार था। वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस मांगने पर वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
स्टंट वीडियो से बढ़ाना चाहते थे फॉलोवर्स
पुलिस पूछताछ में अयान ने कबूल किया कि वह और उसका दोस्त हर्ष सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए स्टंट वीडियो बनाते थे। दोनों मिलकर थार गाड़ियों से रैश ड्राइविंग और स्टंट करते थे और उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर रहे थे।
पुलिस की चेतावनी
SSP देहरादून ने स्पष्ट किया कि सड़क पर नियमों का उल्लंघन कर जान को खतरे में डालने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया की सनक में नियम तोड़ना अब भारी पड़ेगा।