उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में ऋषिकेश के गगनदीप सिंह बेदी को अहम जिम्मेदारी, सिख समुदाय में खुशी की लहर

देहरादून, 17 जून। उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश के गगनदीप सिंह बेदी को राज्य सरकार ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। शासन की ओर से अपर सचिव राजेंद्र कुमार द्वारा जारी आदेश में बेदी सहित कुल 7 सदस्यों को आयोग में नामित किया गया है।
बेदी की नियुक्ति की खबर से सिख समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई है। समुदाय का मानना है कि बेदी अल्पसंख्यकों की आवाज को मजबूती से उठाएंगे और उनके हितों की रक्षा करेंगे। गगनदीप सिंह बेदी ने इस जिम्मेदारी के लिए सरकार का आभार जताते हुए कहा कि, “मैं इस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।”

🔹 इन अन्य सदस्यों को भी मिला आयोग में स्थान:
1. फरजाना बेगम – निवासी रूद्रपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर
2. जगजीत सिंह जग्गा – निवासी नानकमत्ता, जनपद ऊधमसिंहनगर
3. डॉ. सुरेन्द्र जैन – निवासी बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर
4. येशी थुप्तन – पुत्र प्रेमा जी सिथार, निवासी नैनीताल
5. नफीस अहमद – निवासी देहरादून
6. शकील अन्सारी – पूर्व सभासद, बनबसा, जनपद चम्पावत
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में नामित इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्षों का होगा, जो कि संबंधित अधिनियम की धारा 4(1) के अंतर्गत निर्धारित है।

🔸 गौरतलब है कि अल्पसंख्यक आयोग राज्य में विभिन्न समुदायों के हितों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है, और इन नए सदस्यों की नियुक्ति से अल्पसंख्यकों की आवाज़ को नई दिशा और ताक़त मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

🖋️ रिपोर्ट: उत्तराखंड संवाददाता
📍 www.national khabar11.in

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद