
टिहरी गढ़वाल, 23 जून। श्रीनगर-देवप्रयाग-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बछेलीखाल के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 2 लोग घायल हुए हैं। राहत की बात यह रही कि बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।
SDRF निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस में आग नहीं लगी और किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। SDRF टीम ने मौके पर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा!
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर गढ़वाल से ऋषिकेश जा रही रूपकुंड पर्यटन विकास समिति की बस जब बछेलीखाल के समीप पहुंची, तो अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। चालक के नियंत्रण खोने से बस सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तत्काल निजी वाहन से ऋषिकेश के एसपीएस अस्पताल भेजा गया।
🚨 SDRF और पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही चौकी ब्यासी से सूचना SDRF को भेजी गई। SDRF पोस्ट ब्यासी से एएसआई शेखर चंद्र जोशी अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए। टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।