
ऋषिकेश, 7 जुलाई। श्रावण मास का पवित्र कांवड़ मेला नजदीक आते ही मुनीकीरेती क्षेत्र में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है। क्षेत्र में संभावित हादसों से बचाव के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जा चुके हैं ताकि श्रद्धालु किसी भी प्रकार की अनहोनी से बच सकें।
🔸 सतर्क जल पुलिस और राहत बल
कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान और जल संग्रहण के लिए मुनीकीरेती क्षेत्र में पहुंचते हैं। इसे देखते हुए जल पुलिस, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और बाढ़ आपदा राहत बल को ड्यूटी पर अलर्ट मोड में रखा गया है। हर दल को अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति सजग किया गया है।
🔸 प्रशासन की तैयारी पूरी
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण का कहना है कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली गई है और उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। चेतावनी बोर्डों के माध्यम से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को गहरे पानी, तेज बहाव और खतरनाक घाटों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
🙏 श्रद्धालुओं से अपील
प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गंगा स्नान या जल भरते समय प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाह या जोखिम भरे कदम से बचें।