
संबंधित पूछताछ के लिए गायक को दिल्ली से बुलाया गया दून
देहरादून | 20 जुलाई। देहरादून पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित गीत में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में पवन सेमवाल नामक गायक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।
यह आरोप उस गीत को लेकर लगाया गया है जो पवन सेमवाल ने अपनी फेसबुक आईडी से एक यूट्यूब चैनल पर पहले प्रसारित किया था। उसमें उत्तराखंड की महिलाओं व बेटियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों व टिप्पणियों का प्रयोग किया गया था।
बताया जा रहा है कि है पूर्व में यह वीडियो यूट्यूब से हटा लिया गया था, परंतु शनिवार 19 जुलाई 2025 को उसी गाने को फिर से फेसबुक आईडी के माध्यम से पुनः प्रसारित किया गया, जिससे समाज में महिलाओं के प्रति हीन भावना फैलाने का प्रयास माना गया।
पुलिस के मुताबिक इससे आहत एक महिला ने कोतवाली पटेल नगर, देहरादून में प्राथमिकी दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पवन सेमवाल के खिलाफ धारा 196/353(1)(b)/79 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ को दिल्ली से लाया गया देहरादून
पुलिस टीम ने पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में नियमानुसार तलब कर देहरादून लाया, जहां उससे गहन पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद आरोपित को विवेचना में सहयोग हेतु धारा 35(A) BNSS का नोटिस तामील कराकर थाने से सकुशल रवाना कर दिया गया। साथ ही उसे भविष्य में भी पुलिस जांच में पूर्ण सहयोग देने की कानूनी हिदायत दी गई है।
📎 अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें | National khabar 11newsportal.in
ट्विटर | फेसबुक | इंस्टाग्राम